मुझे आपको बताते हुए यह हर्ष है कि आरएम चेरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् खेल आयाम के तत्वाधान में पेफी के सहयोग से क्रॉस कंट्री रनर श्री रुपेश मकवाना जी ने 21 फ़रवरी को दिल्ली के इंडिया गेट से V Fitness स्वर्णिम चतुर्भुज Run की अपनी 99 दिन की दौड़ की शुरुआत की है, जिसमे वह 6000 किलोमीटर की दौड़ कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करायेंगे. यह दौड़ देश के युवाओं में खेल जाग्रति लाने के लिए शुरू की गयी है, दौड़ देश के 12 राज्यों से होते 1 जून को दिल्ली में समाप्त होगी.
आप यह काम कर सकते है.
1. यात्रा रूट में अपने स्थान का चयन करना
2. 2 दिन पहले रुपेश मकवाना जी की टीम से +91 9909535253, 9723246189 बात करके यात्रा मार्ग, जरूरत की सामग्री, आवास, भोजन आदि की जानकारी एकत्रित करना
3. यात्रा वाले दिन निर्धारित स्थान पर उनका स्वागत झंडे, बेनर के साथ अधिक से अधिक संख्या में खिलाड़ी, समाज के प्रबुद्जन और मीडिया के लोगो के साथ जाकर करना
4. 1 दिन पहले कार्यक्रम के लिए प्रेस कांफ्रेंस करना और प्रेस रिलीज़ देना
5. स्कूली बच्चो को भी इस कार्य्रक्रम के लिए बुलाना
6. रुपेश जी और उनकी टीम के आवास और भोजन की व्यवस्था करना.
7. अगले दिन सुबह 3 बजे दौड़ शुरू होते समय कुछ खिलाड़ियों के साथ १-२ किलोमीटर साथ दौड़ना
9.
#PEFI की गतिविधि के रूप में इसको ज्यादा से ज्यादा शेयर करना
10. यदि आपका स्थान इस दौड़ के मार्ग पर नहीं है तो भी इस खबर को और दिए गए पोस्टर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करना.
11. पेफी के फेसबुक पेज पर इस दौड़ से सम्बंधित जानकारी लगातार शेयर की जा रही है. आप पेफी फेसबुक पेज से संपर्क में रहकर सारी जानकारी ले सकते है.