June 1, 2021

कोविड – 19 रोगियों के लिए पेफी की अभिनव पहल ।

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) के द्वारा कोविड 19 के रोगियों के लिए स्पेशल ऑनलाइन योग क्लासेस का आयोजन शुरू किया गया है।

यह क्लासेस रोज सुबह 6:15 से 7:00 बजे तक चलेगी, जिसमे योग के प्रशिक्षकों के द्वारा स्पेशल एक्सरसाइज और प्राणायाम तकनीक से उनकी इम्युनिटी बड़ाई जाएगी।

योग क्लासेस के इंचार्ज योग गुरु तरुन शर्मा के अनुसार योग, एक्सरसाइज और प्राणायाम के द्वारा कोविड 19 जैसी घातक बीमारी को काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। ऐसे प्रमाण है कि रेगुलर योग एक्सरसाइज और प्राणायाम से काफी लोग इस घातक बीमारी को हरा कर वापस आएं। योग एक्सरसाइज और प्राणायाम के चमत्कारिक परिणाम है।

कार्यक्रम के सह इंचार्ज योगाचार्य कुंदन के अनुसार पेफी के योग एक्सपर्ट की टीम रोज सुबह 45 मिनट का सेशन कोविड 19 पेशेंट के लिए फ्री ज़ूम प्लेटफॉर्म पर आयोजित करेगी जिसका सीधा प्रसारण पेफी के फेसबुक पेज पर किया जाएगा, इस
Meeting ID: 859 4611 8436
Passcode: 679551 से आप क्लास में जुड़ सकते है।

इसके अलावा पेफी के फेसबुक पेज http://www.facebook.com/pefindia पर भी देख सकते है।

आप सभी लोग इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग और कोविड 19 के रोगी इस का लाभ ले सकें।

एक छोटा सा प्रयास #पेफ़ी का कोरोना के रोगियों को स्वस्थ बनाने की दिशा में, आप सब भी इसमे हिस्सेदार बनें।

टीम #पेफी

Other Related Documents:


Event Details

  • Start Date:

    12/05/2021

  • End Date:

    31/07/2021

  • Website:

  • Phone:

    +91 9212799477

  • Location:

Privacy Policy | Terms & Conditions | Refund Policy

© Copyright 2024 by PEFINDIA.org | Designed & Developed By CraftyWebbies