दोस्तों 2 दिन पहले दैनिक भास्कर अखबार में एक खबर छपी थी की अन्तराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संगीता कुमारी झारखण्ड में गरीबी और बदहाली का जीवन गुजार रही है और दैनिक मजदूरी करके अपना और परिवार का जीवन यापन कर रही है.
इस खबर को संज्ञान में लेते हुए पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पियूष जैन ने पेफी की झारखंड टीम को आह्वान किया की और तुरंत ही संगीता कुमारी से बात की.
इसी क्रम में आज पेफी झारखंड की तीन वरिष्ठ सदस्य की टीम पेफी झारखंड के प्रतिनिधि रेजा इस्तीयाक, संयुक्त सचिव आलोक चौधरी तथा पेफी झारखंड के सलाहकार समिति के सदस्य अनुपम माहाता ने आज धनबाद के बाँसजोड़ी गाउँ में अन्तराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाडी संगीता सोरेन के घर पहुँच कर उनके परिवार से मिले तथा संगीता के हाथों पेफी झारखंड की ओर से आर्थिक राशि प्रदान किए साथ मे संगीता को पेफी झारखंड की ओर से खेल में भविष्य में भी हर संभव मदद की आस्वासन दिये ।
उल्लेखनीय है की संगीता एक प्रतिभाशाली अंतराष्ट्रीय महिला फुटबॉल खिलाडी है जिन्होंने कई वार भारतीय महिला फुटबॉल दल की प्रतिनिधित्व करते हुए अंतराष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता मे भाग लिए लेकिन दुर्भाग्यवस आज संगीता को अपना परिवार की भरण पोषण के लिए ईंट भट्टा मे काम करने पड़ रहे, आज जब उनसे बाते हुई तो उन्होंने कहा कि वे खेलना चाहती जिससे वह राज्य तथा देश की नाम रौशन कर सके साथ मे एक सरकारी नौकरी मिल जाए तो परिवार की भरण पोषण की चिंता से मुक्त हो सके ।
पेफी की टीम ने इस सम्बन्ध में झारखंड के मुख्मंत्री से अनुरोध किया है की प्राथमिकता के तोर पर संगीत सोरेन को सरकारी नौकरी दी जाए जिससे उनको परिवार की जरूरतों से मुक्ति मिलें और वह खेलों में अपना योगदान दे सकें.
इस काम में पेफी के वरिस्थ सहयोगियों ने अपना योगदान दिया उनका आभार. पेफी झारखंड के समन्वयक
India Manoj Mishra, आलोक चौधरी, रेजा इस्तीयाक तथा अनुपम माहाता को दिल से आभार.
नोट: आप इस खबर को शेयर कर सकते है.