पेफी रांची झारखंड के सक्रीय सदस्य और झारखंड पुलिस की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में कार्यरत शिव कुमार का चयन वर्ल्ड मास्टर गेम्स 2020 के लिए किया गया है, वे अगले साल जापान में होने वाले वर्ल्ड मास्टर गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व शूटिंग गेम में करेंगे.

वर्ल्ड मास्टर गेम्स 2022 में १३ से 29 मई तक टोक्यो में होंगे.

उनके चयन पर पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. पीयूष जैन ने बधाई देते हुए कहा की आपके वर्ल्ड मास्टर गेम्स में चयन से पूरे पेफी परिवार में हर्ष है और सभी लोग आपकी जीत के लिए दुआ करेंगे.

पेफी झारखंड के सचिव डॉ. हरिहर पाण्डेय, संयोजक मनोज कुमार, सह सचिव आलोक कुमार सहित सभी सदस्यों ने उनको बधाई दी.